देश के प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का काम हो रहा हैं : ध र्मपाल सिंह
मुरादाबाद, 28 जुलाई (हि.स.)। जिले के विकासखंड कुंदरकी के ग्राम डींगरपुर में रविवार को पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उप्र सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सहकारी समितियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज गांव के विकास के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार अनेक योजनाएं चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आज हर घर में कोई न कोई सरकारी योजना पहुंच चुकी है। संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि गांव के प्रधान के माध्यम से गांव की सरकार चलती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली चौहान, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।