नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री मिलना पूरी दुनिया में मुश्किल : केशव प्रसाद मौर्य
बलरामपुर,06मई(हि.स.)। नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री मिलना पूरी दुनिया में मुश्किल है। भारत विरोधी ताकतें नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए तरह-तरह की कोशिश कर रही हैं। विपक्ष दिन भर अनावश्यक प्रलाप कर रहा है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं तो भ्रष्टाचारियों एक होकर मोदी को हटाने की बात करते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग को परेशानी होती है।
उक्त बातें श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में बलरामपुर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।
उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह किया। नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की बात की थी, राम मंदिर निर्माण की बात की थी जो पूरा हुआ। अभी तक यह ट्रेलर था असली पिक्चर अभी बाकी है। पहले आतंकवादी हमले होते थे, अब कोई आतंकवादी देश में हमला करने से पहले सोचता है। यह मोदी का भारत है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस या सपा के लोग रोज रोजा इफ्तार में जाना पसंद करते थे, लेकिन मंदिर या धार्मिक आयोजन में नहीं जाते थे। भारत माता की जय नहीं बोलते थे, वंदे मातरम से परेशानी होती थी। आज वही लोग मंदिर पर पहुंच माथा टेकते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले बिजली आती नहीं थी, आज योगी के सरकार में बिजली जाती नहीं है, यही सबसे बड़ा फर्क है। केंद्र वा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी को दिया है। सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के साथ काम किया है। कहा जाता था कि जिस गाड़ी में सपा का जितना बड़ा झंडा उसे गाड़ी में उतना ही बड़ा गुंडा। मैनपुरी में महाराणा प्रताप के मूर्ति का सपा के गुंडों ने अपमान किया है, उनके अपमान का जवाब जनता कमल का फूल खिलकर सपा को देगी।
कार्यक्रम में मौजूद सभी से एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने एवं अबकी बार 400 पार का संकल्प दिलाया। गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव में शैलेश सिंह शैलू व लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को जीताने की अपील की।
कार्यक्रम को विधानसभा प्रत्याशी शैलेश सिंह, लोकसभा उम्मीदवार साकेत मिश्रा, बलरामपुर विधायक पलटू राम, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने संबोधित करते हुए एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
डिप्टी सीएम के बलरामपुर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा उम्मीदवार सकेत मिश्रा के नामांकन को लेकर भाजपा द्वारा छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में नामांकन एवं सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।