माघ मेला इस बार बनेगा मिनी महाकुम्भ : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
माघ मेला इस बार बनेगा मिनी महाकुम्भ : केशव प्रसाद मौर्य


--2027 में सपा का सूर्य अस्त होगा और सूपड़ा साफ होगा :केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बमरौली एयरपोर्ट एवं सर्किट हाउस में स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से भेंट किया और उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि इस बार का प्रयागराज का माघ मेला मिनी महाकुम्भ मेला की तरह होगा। माघ मेले में कोई भी काम बकाया नहीं रहेगा और माघ मेले में जमीन आवंटन सहित सभी कार्य को हम समय के पहले पूरा कर लेंगे। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में ही नहीं 2047 तक सत्ता में नहीं आने वाली है। उसका सूर्य अस्त होने वाला है और 2027 में सूपड़ा साफ होने वाला है। परिवार सहित सैफई वापस होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए बिल्कुल फर्जी है और उनका परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है। आगे कहा कि समाजवादी पार्टी जातिवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार पोषित पार्टी है, जिसे जनता ने नकार दिया है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया। जिस पर हमारी सरकार खरा उतर रही है और गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जहां भी हमारी सरकार हैं जनता की सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव गलत बयान बाजी कर समाज में भ्रम फैला रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख का लक्ष्य रखें। एस आई आर अभियान को लेकर बूथों पर ध्यान रखें और कहा कि इस अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची का शुद्धिकरण मतलब मतदाता सूची का विश्व युद्ध करण भारतीय करण है।

इस दौरान स्वागत करने वालों में विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, मृत्युजय तिवारी, पार्षद किरन जायसवाल, राजेश केसरवानी, शैलेश पांडेय, विवेक अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव, श्याम चन्द्र हेला, अजय अग्रहरि, अजय सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

--उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला की तैयारियों का किया निरीक्षणमीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर दर्शन-पूजन कर आगामी ‘माघ मेला’ की व्यवस्थाओं और तैयारियों का निरीक्षण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story