डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमीरपुर दौरा, करेंगे समीक्षा बैठक
सोमवार को हमीरपुर में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल भी सुनेंगे रामकथा
हमीरपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। हमीरपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्या का दौरा तय हो गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। जनपद में चल रहे श्री रामकथा व स्वामी ब्रम्हानंद जन्मोत्सव में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम का जनपद में दौरा है।
बता दें कि जनपद में 4 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से 10 बजकर 30 मिनिट पर अपने उड़नखटोला से प्रस्थान कर 11 बजकर 10 मिनट पर हमीरपुर स्थित ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ में बने हेलीपैड पर उनका उड़नखटोला उतरेगा। इसके बाद हेलीपैड से बाई कार 11 बजकर 20 मिनट पर निरीक्षण भवन पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं से भेंट कर विकास कार्याे की समीक्षा बैठक करेंगे। वह 12 बजकर 5 मिनट पर महाविद्यालय पहुँच परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी केे जन्मोत्सव पर उनकी समाधि स्थल पहुंचकर माथा टेक चल रहे स्वामी के चल रहे जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
इनके बाद 1 बजकर 15 मिनट पर हेलीकाप्टर के जरिये बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव में बने हेलीपैड पर उतरकर 1 बजकर 20 मिनट पर गोशाला का निरीक्षण औऱ बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर चल रही दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की तरफ से आयोजित श्रीराम कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग कर चल रही श्रीराम कथा का रसपान करेगे तथा बाद में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। और अपने निर्धारित समय 3,30 बजे निविदा हमीरपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सोमवार को हमीरपुर में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल भी सुनेंगे रामकथा
निवादा गांव में आयोजित रामकथा के तीसरे दिन कल सोमवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एसपी शुक्ला भी रामकथा सुनें$गे। उनका कार्यक्रम तय होने के बाद यहां प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। रामकथा के संयोजक ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल यहां निवादा गांव आएंगे जो दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्धार के तत्वाधान में चल रही रामकथा सुनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।