वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अगवानी
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अगवानी


वाराणसी, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी पहुंचे। शहर में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री की गर्मजोशी से अगवानी की। विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत भी की।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'पनौती' शब्द बोलने को लेकर छिड़े विवाद के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को भी तीन साल में बोलना आ जाता है। लेकिन राहुल गांधी को इतने समय बाद भी बोलने नहीं आया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान आज दुनिया भर के लोग करते हैं। उनके प्रति ऐसे शब्द बोलना राजनीतिक नजरिए से भी मर्यादित नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को इसके लिए देश से क्षमा मांगनी चाहिए। सपा के न्याय यात्रा से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि किसी भी दल का कोई नेता यात्रा निकाले ठीक है। लेकिन कांग्रेस, बसपा और सपा का अभी उत्तर प्रदेश और न ही देश में कोई भविष्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story