प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केंद्र रहा : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केंद्र रहा : केशव प्रसाद मौर्य


प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केंद्र रहा : केशव प्रसाद मौर्य


-आत्मनिर्भर भारत जिन्हें नहीं पच रहा वे तरह-तरह की बाधाएं खड़ा कर रहे

-देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नमन

प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। आज के ही दिन लखनऊ स्थित काकोरी में 100 वर्ष पहले घटी वह घटना जिसने अंग्रेजी सरकार को हिलाकर रख दिया दिया था। क्रांतिकारियों द्वारा किया गया, यह कार्य आने वाली युवा पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेगा और राष्ट्र के प्रति समर्पण में उन्हें प्रेरणा देगा। जहां की माटी में देश के महान सपूत बलिदान हुए वह माटी चंदन के समान है। प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केंद्र रहा है।

यह बातें काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करने के उपरान्त सम्बोधित करते हुए कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, मदन मोहन मालवीय, बाबा भीमराव अंबेडकर, शहीद रोशन सिंह जैसे महान सपूतों की प्रतिमा इस शहर में है। अंग्रेजों द्वारा देश के गरीबों का धन लूटा जा रहा था तब देश की आजादी के लिए महान वीर सपूतों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास के एक अहम् अध्याय ‘काकोरी कांड’ का नाम बदलकर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ कर दिया है। इसका नाम इसलिये बदल दिया गया क्योंकि ‘कांड’ शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन-बान-शान को कभी आंच नहीं आने देना है, ऐसा हर देशवासी को संकल्प लेना होगा। महापुरुषों की स्मृतियों में होने वाले कार्यक्रमों में सब को एकजुट होना चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराना चाहिए। देश विरोधियों को लहराता हुआ तिरंगा जवाब देगा। लोग अपने निजी प्रतिष्ठानों पर भी तिरंगा फहराएं ऐसी अपील की जाती है। हर घर तिरंगा अभियान पोर्टल पर अपनी फोटो लोड करें। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है। देश को आत्म निर्भर विकसित बनाने की तमन्ना हमारे दिल में है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर काकोरी ट्रेन एक्शन की एक शताब्दी पूर्ण होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मीडिया से मुखातिब होते हुए वक्फ बिल के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले तुष्टीकरण की घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। यह बिल गरीब मुसलमानों को लाभ देने के लिए है। बिल अच्छा है। अभी वह जेपीसी के पास भेजा गया है। वहीं बांग्लादेश में घटे घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी नजर इस पर है। इस परिस्थिति में मजबूत भाजपा, मजबूत भारत आवश्यक है। भारत आज एक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत जिनको नहीं पच रहा वे तरह-तरह की बाधाओं को खड़ा कर रहे हैं। लेकिन फिर भी इनसे पार पाते हुए आगे बढ़ना है।

इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, अवधेश चंद्र गुप्ता, रवि केसरवानी, राजेश गोंड, मनोज कुशवाहा, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story