बदायूं : महिला के शव की आंख चोरी मामले में सीएमओ निलंबित

बदायूं : महिला के शव की आंख चोरी मामले में सीएमओ निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं : महिला के शव की आंख चोरी मामले में सीएमओ निलंबित


बदायूं : महिला के शव की आंख चोरी मामले में सीएमओ निलंबित


बदायूं,15 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में 11 दिसम्बर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने महिला के शव की आंख चोरी करने का आरोप डॉक्टरों पर लगाया था। इस मामले में दो डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब इस प्रकरण में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के संज्ञान में लेने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया गया है।

इसकी जानकारी स्वयं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हए दी है। उन्होंने बताया कि महिला शव की आंख चोरी के मामले में बदायूं के सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है।

आरोप है कि शादी के नौ माह बाद मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला में विवाहिता पूजा की दहेज की खातिर ससुरालियों ने 10 दिसम्बर रविवार की रात हत्या कर दी थी। सोमवार 11 दिसम्बर को शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद पूजा के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया था। जब मायके वाले पूजा के शव को अपने गांव अलापुर थाना क्षेत्र के कुतरई लेकर पहुंचे तो पूजा के शव से एक आंख गायब थी। इसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और स्टॉफ पर आंख चोरी करने का आरोप लगाया था।

परिवार की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्जकर दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया। इसकी एक रिपोर्ट शासन को भी भेजी गयी। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही आज बदायूं में तैनात सीएमओ डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद /दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story