डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे चंदौली 

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज चंदौली के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और निर्माण में उपयोग की जा रही खराब ईंटों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

डिप्टी सीएम ने मौके पर ही ईंटों को तोड़कर उनकी गुणवत्ता जांची और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को इसे दिखाते हुए फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सख्त कार्रवाई के आदेश:
डिप्टी सीएम ने निर्माण में खामियों के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में मानकों का सख्ती से पालन हो। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि भविष्य में ऐसे निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न हो।

डिप्टी सीएम के इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं में हड़कंप मच गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतरीन और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, और इसके लिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story