उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ऋतिक पांडे के परिवार से मिले
लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को ऋतिक पांडे के परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
बंथरा थाना क्षेत्र में 21 जुलाई की रात बिजली के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर ऋतिक पांडे की हत्या कर दी थी। इस मामले में उनके पिता पूर्व सभासद प्रत्याशी इंद्र कुमार ने हिमांशु, अवनीश, प्रभाशू, सनी समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में अवनीश, प्रत्युश, प्रभाशू, हिमांशु और अमन उर्फ सनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।