हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी : केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। खिलाड़ी तो हर घर में है, किन्तु उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें प्रोत्साहन व एक अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता है। जिसे देने का प्रयास हमारी सरकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर रही है। हमें विश्वास है कि आप खिलाड़ियों में ओलम्पिक पदक लाने की क्षमता एवं प्रतिभा है। हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप सभी कड़ी मेहनत करते हुए निरंतर आगे बढ़िए, हमारी डबल इंजन की सरकार आपके साथ है।
यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेलो प्रयागराज-महापौर कप 2023 के समापन समारोह में विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए महापौर गणेश केसरवानी को बधाई देते हुए कहा कि आपने नगर निगम क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व बच्चों को प्लेटफार्म देने का कार्य किया है। आज हमारे प्रयागराज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल की सभी विधाओं में बड़े-बड़े अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज ने स्वच्छता रैंकिंग में देश भर में अच्छी रैंकिंग प्राप्त किया है। इसके लिए महापौर, पार्षदों व नगर वासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल महापौर, पार्षदो व सफाई कर्मियों के चाहने से ही सम्भव नहीं है, जब तक हम सभी नगरवासी स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छता को नहीं अपनायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का फैसला लिया है। आप सभी यह संकल्प लें कि हम सब सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब देश को स्वच्छ बनाने के लिए 14 से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता के विशेष अभियान में सम्मिलित होकर अपना योगदान दें।
प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद केसरी देवी पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, डॉ वीके सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, राजेंद्र मिश्रा, भाजपा नगर निगम पार्षद दल, मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल, प्रवीण पटेल, निर्मला पासवान सहित कार्यक्रम के संयोजक पार्षद आशीष द्विवेदी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर. एस बेदी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।