मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि


चित्रकूट,15 दिसम्बर (हि.स.)। नानाजी अक्सर कहा करते थे जिस दिन गांव जाग जाएंगे, उस दिन दुनिया जाग जाएगी। वह ऐसा अपने राजनीतिक अनुभव, सामाजिक दृष्टिकोण से कहा करते थे। उन्होंने कहा ही नहीं करके भी दिखाया। श्रद्धेय नानाजी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन विचार के रूप में वह आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।

यह अवसर था भारत रत्न नानाजी देशमुख के चित्रकूट स्थित आवास सियाराम कुटीर का, जहां मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के। उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने प्रथम चित्रकूट आगमन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उनके साथ बिताए पलों को याद करके भाव विभोर हो उठे। श्री शुक्ला के दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के साथ भी घनिष्ठ मित्रवत संबंध है। श्री महाजन इस समय सेवा इंटरनेशनल यूके द्वारा एनआरआई की विशेष आटो रिक्शा रैली में यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल ने उप मुख्यमंत्री का शाल, श्रीफल एवं वैजयंती माला से अभिनन्दन किया।

श्री शुक्ला नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको श्रद्धा पुष्प अर्पित किया और कुछ देर नानाजी के कक्ष में ही बैठकर नानाजी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपनी चिर-स्मृतियां साझा की। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि नानाजी के जीवन से उन्हें लगातार राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story