कानपुर में 13 अगस्त को आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
कानपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जनपद में 13 अगस्त को आयोजित तिरंगा यात्रा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा संत नगर चौराहे से सर्वधर्म चौक दर्शनपुरवा सीसामऊ तक निकाली जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 अगस्त से 13 अगस्त के मध्य भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 52 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल मंगलवार दोपहर को तिरंगा यात्रा के आयोजन में सम्मिलित होंगे।
कानपुर नगर के घाटमपुर विधानसभा में स्वप्निल वरुण, अकबरपुर रनिया विधानसभा में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सिकंदरा विधानसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल, औरैया विधानसभा में जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, इटावा विधानसभा में विधायक सरिता भदौरिया, फतेहपुर की खागा विधानसभा में विधायक कृष्णा पासवान, कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा में विधायक व पूर्व मंत्री अर्चना पांडे, फर्रुखाबाद विधानसभा में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, तिंदवारी विधानसभा में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित सभी विधानसभाओं में निकलने वाली तिरंगा यात्राओं में सामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।