उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर बदला रहेगा यातायात मार्ग

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर बदला रहेगा यातायात मार्ग


मीरजापर, 30 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के जनपद आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नगर में रूट डायवर्जन किया जाएगा।

यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश एक सितम्बर को सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त हाेने तक वर्जित रहेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आ रही सभी प्रकार की बसों को हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जाएगा। इन बसों को डीआईजी मोड़ तिराहा से डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। सामान्य चार पहिया वाहनों को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।

वीआईपी पास युक्त चार पहिया वाहनों को डीआईजी तिराहा मोड़ से वाया डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर वीआईपी पार्किंग में ये वाहन पार्क होगें। बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक बसों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा। बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाली बसों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली बसों को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story