ना कन्नौज से अखिलेश जीतेंगे और ना रायबरेली से उनके दोस्त राहुल: केशव प्रसाद मौर्य
बदायूं, 04 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आंवला लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में शनिवार को जनसभा में शामिल हुए। उन्होंने दातागंज विधानसभा के कटरा सहादतगंज और शेखूपुर विधानसभा के कादरचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कन्नौज में ना तो अखिलेश यादव चुनाव जीतेंगे और ना ही रायबरेली में उनके दोस्त राहुल गांधी। उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से डिंपल यादव और बदायूं से अखिलेश के चचेरे भाई आदित्य भी चुनाव जीतने वाले नहीं है। सभी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का डंका बज रहा है।
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 से पहले सपा की सरकार थी और अखिलेश यादव यहां से मुख्यमंत्री थे। तब हमारे समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं थी और हमारे समाज की बेटियों को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। यह घटना न तो प्रदेश भूला है न ही मैं भूला हूं और न ही आपको भूलना चाहिए। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आप लोगों ने बनाई है तब से अपराधी सलाखों के पीछे हैं। आज कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देता है तो उसे तत्काल सजा मिलती है। सरकार में सफाईयों का नारा था खाली प्लाट हमारा। जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा होता था उस गाड़ी में गुंडा बैठा होता था। आज भाजपा की सरकार में कोई गुंडा, अपराधी राइफल-बंदूक लेकर नहीं निकल सकता।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साइकिल पंचर होकर अब सैफई में चली गई है। अब यह सब मेरे ऊपर गुस्सा रहते हैं, चाहे सपा बहादुर अखिलेश यादव हों और चाहे चाचा शिवपाल यादव या रामगोपाल हों। वह कहते हैं कि केशव प्रसाद से साइकिल का पंचर बनवाएंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हारी साइकिल बचने ही नहीं दूंगा जो तुम पंचर क्या बनवा पाओगे। जनसभा में मौजूद जनता से भारी मतों से पार्टी उम्मीदवार को वोट करने की अपील उपमुख्यमंत्री ने की।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।