उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने चित्रकूट पहुंच पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने चित्रकूट पहुंच पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर जताया शोक


उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने चित्रकूट पहुंच पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर जताया शोक


- पीड़ित परिजनों को दिलाया लापरवाही बरतने वाले पीजीआई डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा

चित्रकूट,30 अक्टूबर (हि.स.)। बांदा-चित्रकूट के भाजपा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के पुत्र प्रकाश मिश्र की पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही से हुई मौत से पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है। वे गुर्दा रोग से पीड़ित थे। विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव जहां इस मुद्दे के सहारे यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं मामला गरमाता देख योगी सरकार भी हरकत में आ गई है। सोमवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चित्रकूट पहुंचे और पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा को पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। साथ ही पूर्व सांसद को इलाज में लापरवाही बरतने वाले पीजीआई के डॉक्टर और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का देवांगना एयरपोर्ट पर आगमन करीब 12 बजे हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट अशोक जाटव, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री आलोक पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, सुनील सिंह पटेल, आनंद त्रिपाठी, भागवत प्रसाद, देव त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, हरि ओम करवरिया सहित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

हवाई पट्टी में उपमुख्यमंत्री द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया गया। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र प्रकाश मिश्र के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूर्व सांसद को सांत्वना दी।क्षेत्रीय जनता में पूर्व सांसद के जवान बेटे की डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत को लेकर बहुत गुस्सा है।

आपको बता दें कि रविवार की रात में तबीयत बिगड़ने पर पूर्व सांसद अपने बेटे प्रकाश मिश्रा को जिला अस्पताल से पीजीआई ले गए थे, लेकिन वहां पर इमरजेंसी में भर्ती ही नहीं किया गया था। बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद को वहीं पर धरने पर बैठना पड़ा था। सोशल मीडिया पर घटनाक्रम को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री की अक्षमता पर सवाल उठाया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को पार्टी, सरकार की ओर से सांत्वना देने आए हैं। यह दुखद घटना है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जांच हो रही है जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तार-तार हुई संवेदना

कल लखनऊ स्थित पीजीआई में संवेदनहीनता की हद उस समय पार हो गई जब BJP के पूर्व सांसद के जवान बेटे की मौत हुई। पूर्व सांसद डॉक्टरों से बेड के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन डॉक्टरों ने मरीज को हाथ लगाना तक जरूरी नहीं समझा। जवान बेटे की मौत से दुखी पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा इमरजेंसी में ही धरने पर बैठे गए थे। जांच के आश्वासन के बाद पूर्व सांसद माने। अब पीजीआई प्रशासन मामले की लीपापोती में जुट गया है। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पहले भी कई मरीज मौत की भेंट चढ़ चुके हैं।

उद्योग व्यापार मंडल चित्रकूट ने उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। उनके बेटे के आकस्मिक निधन से व्यापारी भी दुखी हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष दिलीप केशरवानी, महामंत्री गुलाब गुप्ता, मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story