उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव की पीएचसी निर्माण में अनियमितता की जांच के दिए आदेश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव की पीएचसी निर्माण में अनियमितता की जांच के दिए आदेश
WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव की पीएचसी निर्माण में अनियमितता की जांच के दिए आदेश


-इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

लखनऊ, 31 जनवरी (हि.स.)। उन्नाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जांच होगी। एक वायरल वीडियो का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को संज्ञान लेते हुए इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।

उन्नाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में अनियमितता को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसका उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के विभागीय अभियन्त्रण इकाई के अधीक्षण अभियन्ता व दो अन्य अधिकारियों की संयुक्त कमेटी गठित की गई है। प्रकरण की जांच एक सप्ताह में पूरी करनी होगी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story