उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंडलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण,भर्ती मरीजों से मिले
- हिदायत देते हुए कहा, चिकित्सक बाहर की दवा न लिखे
वाराणसी,08 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों का हाल भी जाना। उनसे अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं की जानकारी ली। गंभीर रूप से बीमार मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और मरीजों के बेहतर ढंग से इलाज का निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि आप लोग भगवान के रूप हैं, इसलिए पूरे मनोयोग से रोगियों की सेवा करें। रोगियों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में संचालित सभी चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों, मानव संसाधन की उपलब्धता, बाह्य रोग विभाग (ओपीडी), अन्तः रोग विभाग (आईपीडी) में आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सर्जरी पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि मंडलीय चिकित्सालय में जो भी बड़े व छोटे ऑपरेशन किए जा रहे हैं, इनकी जानकारी मीडिया सहित लोगों को दी जाए। इसके बारे में अत्यधिक प्रचार प्रसार किया जाए। चिकित्सालय में आवश्यक औषधियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर से दवा न लिखी जाए। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मंडलीय चिकित्सालय में एमआरआई की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि दंत विभाग में सामान्य सेवाओं के साथ रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) की सेवाएँ प्रारम्भ की जाए। इस विभाग में आने वाले किसी भी मरीज को वापस न जाना पड़े।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 30 बेड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रसव कक्ष में समस्त स्वास्थ्य उपकरणों का नियमित निरीक्षण किया जाए। इस दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह, एसआईसी डॉ एसपी सिंह, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।