मुख्यमंत्री योगी ने नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए
लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने वाले पांच नए मंत्रियों को मंगलवार को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों को 05 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग दिया गया है। दारा सिंह को कारागार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाजियाबाद के साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का मंत्री बनाया गया है। भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिला है। धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।