आरएसएस विभागवार करेगा मातृशक्ति सम्मेलन

आरएसएस विभागवार करेगा मातृशक्ति सम्मेलन
WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस विभागवार करेगा मातृशक्ति सम्मेलन


वाराणसी, 22 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के गठन के सौ वर्ष 2025 में पूरे वाले है। शताब्दी वर्ष में आएरएसएस गांव-गांव तक शाखा विस्तार और अपनी पहुंच बनाने के लिए विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर चुका है। इस कालजयी और गौरवशाली यात्रा में महिला समन्वय ने पूरे भारत वर्ष में संघ संरचना के दृष्टिकोण से विभागवार मातृशक्ति संगम' शीर्षक से मातृशक्ति सम्मेलनों की तैयारी में है। इसी क्रम में समन्वय के काशी प्रांत के सभी सात विभागों में भी मातृशक्ति सम्मेलन होगा।

बुधवार को गोलघर स्थित पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रांत संयोजिका डॉ मंजू द्विवेदी और कार्यक्रम संयोजक काशी प्रांत डॉ आनंद प्रभा सिंह ने सम्मेलनों की जानकारी दी। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि काशी प्रांत में विभागवार कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र में 24 नवम्बर को,सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में तीन दिसम्बर,वाराणसी और विंध्याचल में 17 दिसम्बर,प्रयागराज और जौनपुर

में 24 दिसम्बर को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। डॉ मंजू ने बताया कि इन सम्मेलनों में भारतीय चिंतन में महिला, भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा और स्थानीय महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर उनके उद्योग के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उनको प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story