सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री, थदडी की दी बधाई
लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सिंधी समाज के परिवारों के बीच थदडी त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। उपमुख्यमंत्री ने त्यौहार पर बने व्यंजनों को भी चखा और सत्संग में शामिल होकर उत्साह बढ़ाया।
पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद के आवास पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, बाल संरक्षक आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोगों ने थदडी त्यौहार की बधाईयां दी और ठंडा व्यंजन चख कर त्यौहार मनाया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि थदडी त्यौहार को मनाने के लिए नानक चंद के आवास पर एकत्रित होकर एक साथ ठंडा व्यंजन चखा गया। यह त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। थदडी त्यौहार को पूरे प्रदेश में सिंधी समाज शांतिपूर्ण ढंग से मना रहा है, मेरी तरफ से सभी को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।