प्रदेशवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों — उपमुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेशवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों — उपमुख्यमंत्री


लखनऊ, 17 अगस्त(हि.स.)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को एनेक्सी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेशवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। इसके लिए विभागों के अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ समन्वय बनाकर स्वास्थ्य कार्य करते रहें।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कालेज व अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजन को ओपीडी सेवा मिलती रहे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में आपसी वार्ता होती रहे। समस्या दिखने पर उच्च अधिकारी वार्ता कर समाधान करायें। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन को मेडिकल कालेजों, अस्पतालों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह, एसजीपीजीआई लखनऊ व कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रो.आरके धीमान, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, सैफई के कुलपति प्रो.पीके सिंह, डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ सीएम सिंह, पीजीआईसीएच नोएडा के निदेशक प्रो.एके सिंह, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा के निदेशक प्रो.राकेश गुप्ता, अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.संजीव मिश्रा, सीबीएमआर लखनऊ के निदेशक प्रो. आलोक धवन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story