देवरिया : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
देवरिया, 25 मई (हि.स.)। रुद्रपुर में रविवार को प्रधानमंत्री के सभा को देखते हुए देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन से गुजरने वाले एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में चेकिंग किया। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के समानों की चेकिंग किया।
देवरिया जिले के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा है। इसे देखते हुए शनिवार को सदर रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद और जीआरपी इंस्पेक्टर सुधाकर उपाध्याय के नेतृत्व में प्लेटफार्म नम्बर एक,दो,तीन और वेटिंग हाल, टिकट कांउटर और पार्सल घर की चेकिंग किया। इसके साथ ही स्टेशन पर आने वाली ट्रेन की चेकिंग किया। इसके साथ ही महिला बोगी में जाकर महिलाओं को उनके लिए चलाई जा रही 182 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कांस्टेबल अमित तिवारी,समीर सिंह,विजय यादव,महिला कांस्टेबल सुमन,माया दूबे, रवि शंकर शाह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।