देवरिया : कृषि मंत्री ने बीस नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देवरिया, 04 अप्रैल (हि.स.)। घायलों, मरीजों और प्रसूताओं को अस्पताल पहुंचाने में अब और अधिक सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने जिले के लिए 20 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर नई एम्बुलेंस के संचालन से मरीजों को त्वरित और बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी। जल्द ही और नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।
राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई एम्बुलेंस की तैनाती से मरीजों, घायलों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 102 सेवा की 38 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और प्रसव उपरांत घर भेजने का कार्य कर रही हैं। वहीं, 108 सेवा की 35 एम्बुलेंस बीमार और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही हैं। कई पुरानी एम्बुलेंस के प्रतिस्थापन की आवश्यकता थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीपीएम पूनम, जीवीके एमआरआई ग्रीन सर्विस संस्था के रीजनल मैनेजर दिग्विजय मौर्य, जिला प्रभारी राहुल कुमार, भारतानुज विश्वकर्मा, संतोष कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक