अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा
कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने शनिवार को यह संभावना जताते हुए सर्दी से बचने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर क्षेत्र सहित उत्तर भारत में लोगों को अगले तीन से पांच दिनों तक मौसम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे ही ठंड रहेगी। कोहरा पड़ने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ताजा बुलेटिन में कहा गया कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।