नए साल की पूर्वसंध्या तक देश के कई हिस्से में घने कोहरे छाए रहने के आसार
कानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने शनिवार को अंग्रेजी के नए साल की पूर्व संध्या तक घने कोहरे की भविष्यवाणी की है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के अधिकांश राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं और कानपुर क्षेत्र सहित दृश्यता कम हो गई है। देश के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पूर्व उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कानपुर, पश्चिम बिहार और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के लिए कोहरे के आसार रहने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मौसम उप-विभाजन के क्षेत्रों में कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में धीमी यात्रा समय के साथ कठिन ड्राइविंग स्थितियां बनी रहेंगी। उन्होंने अपील किया है कि कोहरे के चलते वाहन चालक सावधानी पूर्व अपने वाहन को लेकर आगे बढ़े, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचने में आसानी रहे और गति को बहुत नियंत्रित रखना होगा। हालांकि यात्रा में थोड़ा देर जरूर होगी, लेकिन चालक एवं यात्री और वाहन सुरक्षित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।