कोहरे के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकराए, एक की मौत

कोहरे के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकराए, एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कोहरे के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकराए, एक की मौत


जालौन, 25 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस पर टकरा गये। हादसे में छह से अधिक लोग घायल हो गये। इसमें एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर एक्स्प्रेस-वे पर अथॉरिटी की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 192 का है। यहां घने कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं। घटना की जानकारी पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर राहत और बचाव कार्य में लगी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए चश्मदीद भरत ने बताया कि सड़क के किनारे मटर से भरी हुई कोई गाड़ी खड़ी थी। घने कोहरे के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया और जबरदस्त टक्कर हो गई। मेरे साथ गाड़ी में एक साथी सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। हम लोग गिट्टी से भरी गाड़ी लेकर तिर्वा की तरफ जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे की सिक्योरिटी में लगे लोगों ने बताया कि करीब 10 गाडियां आपस में टकराई हैं, जिसमें एक ड्राईवर की मौत हो गई है। आठ से नौ लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story