खंडन - मीडिया संस्थानों में प्रसारित खबर 161 पुलिसकर्मी लापता हैं, निराधार : डीसीपी हेडक्वार्टर

WhatsApp Channel Join Now
खंडन - मीडिया संस्थानों में प्रसारित खबर 161 पुलिसकर्मी लापता हैं, निराधार : डीसीपी हेडक्वार्टर


-जांच में पाया गया कि कमिश्नरेट प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न विभागों थानों में तैनात केवल 53 पुलिसकर्मी चल रहे गैरहाजिर

कानपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा सोमवार को एक प्रकाशित खबर में बताया गया कि जनपद में कमिश्नरेट के 161 पुलिसकर्मी गुमशुदा हैं। जो पूरी तरह से निराधार है। जांच के दौरान कुल 53 पुलिस कर्मी विभिन्न थानों, यातायात लाइन और पुलिस लाइन से गैर हाजिर चल रहे हैं। इनकी विभागीय जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद जो भी निष्कर्ष होगा उसके आधार पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी हेडक्वार्टर एसएम कासिम आबिदी ने दी।

डीसीपी ने बताया कि शहर के विभिन्न थानों, यातायात पुलिस लाइन और पुलिस लाइन में तैनात 53 पुलिसकर्मी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। उन्हें कई बार वापस आने का नोटिस भी दिया गया, लेकिन विभाग द्वारा भेजे गए पत्राचार का उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया है।

इसी बीच शहर के तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित की गई खबर 161 पुलिसकर्मी लापता हैं, जो पूरी तरह से निराधार है। जांच में केवल 53 पुलिसकर्मी ही ऐसे पाए गए हैं। जो गैरहाजिर रहते हुए विभाग से संपर्क नहीं साध रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि अनुपस्थिति किसी गंभीर कारण (जैसे एक्सीडेंट या पारिवारिक समस्या) से हुई है, तो उसे ध्यान में रखा जाता है, लेकिन अगर जानबूझकर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाई जाती है, तो संबंधित पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का भी प्रावधान है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story