जौनपुर में डेंगू के मरीज मिलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
जौनपुर ,02 अगस्त (हि.स.)। जनपद जौनपुर में डेंगू के मरीज मिलते ही स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी पर किट व दवा को सुरक्षित करवा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई से नवम्बर तक डेंगू का प्रकोप अधिक रहता है। डेंगू मरीजों को इलाज के लिए जिला पुरुष अस्पताल के तीसरे तल पर 25 बेड का वार्ड पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है।
इसके अलावा सीएचसी पर पांच व पीएचसी पर दो- दो बेड के साथ ही किट भी उपलब्ध करवा दिया गया है। बदलापुर तहसील के घनश्यामपुर गांव निवासी एक युवक लखनऊ में रहता था। तबीयत खराब होने पर वहीं पर उसकी जांच हुई । जिसमें वह डेंगू संक्रमित पाया गया। इसकी रिपोर्ट जुलाई माह में डीएमओ के पास आई। डीएमओ के अनुसार युवक होम आइसोलेट है। वहीं नगर के चाचकपुर मोहल्ला निवासी आशीष श्रीवास्तव व उनके चाचा, उनकी पत्नी सभी डेंगू पॉजिटिव है।सभी घर पर आइसोलेट है।
बता दें कि वर्ष 2023 में सर्वाधिक मामले अर्बन इलाके में 375 मरीज डेंगू के पाए गए थे। दूसरे स्थान पर बक्शा ब्लॉक का क्षेत्र जहां पर 132 मरीज मिले थे। सबसे कम सुजानगंज ब्लॉक क्षेत्र में मात्र दो मरीज डेंगू के पाए गए थे। बता दें कि वर्ष 2022 में 1160 और 2023 में 860 डेंगू मरीज पाए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।