आसाराम की रिहाई को लेकर समर्थकों का कमिश्नरी पर प्रदर्शन
मेरठ, 06 मार्च (हि.स.)। जेल में बंद आसाराम की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को समर्थकों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को देकर गंभीर बीमार होने के कारण इलाज के लिए रिहा करने की मांग की।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रवक्ता सुजीत भाई के अनुसार, जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय आशाराम के स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर है। जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया व पीठदर्द की तकलीफ थी। साढ़े 11 वर्ष से जेल में बंद रहने के कारण 86 वर्ष की अवस्था में उन्हें हृदय रोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि, संधिवात, रक्ताल्पता आदि बीमारियों ने भी घेर लिया है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपकर समर्थकों ने इलाज के लिए आसाराम को रिहा करने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि आसाराम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे हालात में उन्हें पैरोल पर रिहा किया जाए। इस दौरान श्री योग वेदान्त सेवा समिति, नारी संगठन एवं कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।