पूर्व सांसद महेश गिरि के खिलाफ जैन समाज का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सांसद महेश गिरि के खिलाफ जैन समाज का प्रदर्शन


मेरठ, 06 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरि के खिलाफ सोमवार को जैन समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्व सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग उठाई।

जैन समाज के लोगों ने सोमवार को बेगमपुल पर पूर्व सांसद महेश गिरि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी ने गिरनार पर्वत को लेकर जैन साधुओं का अपमान किया है। पूर्व सांसद ने नागा साधुओं को लेकर टिप्पणी की थी। इससे जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। हालांकि पूर्व सांसद ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने नागा साधुओं को लेकर टिप्पणी की थी, न कि दिगंबर जैन संतों के लिए। जैन समाज के लोगों ने पूर्व सांसद की गिरफ्तारी करने, गिरनार पर्वत पर जैन समाज को निर्विघ्न यात्रा करने देने, जैन समाज को सुरक्षा देने, न्यायालय के आदेश का पालन करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश चंद जैन, विनेश जैन, अनुज जैन, अमन जैन, सर्वांग जैन, रितेश जैन, अंकुर जैन, सुनील प्रवक्ता, अनिल जैन, विपिन जैन आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story