एमएसीटी कोर्ट स्थानांतरण और पूर्व मंत्री समेत अधिवक्ताओं पर मुकदमे के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन किया
झांसी, 28 फरवरी (हि.स.)। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) न्यायालय स्थानांतरण और पूर्व मंत्री सहित अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमे के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। बुधवार को जिला बार संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, सचिव केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहा पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन देकर शांत कराया।
इस दौरान अधिकारियों से वार्ता होने के बाद सभी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि एमएसीटी कोर्ट जो रजिस्ट्रार कार्यालय स्थानांतरित हो गई थी उसे वापस कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित कराए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। कई बार अधिकारियों से आश्वासन मिला लेकिन आज तक कोर्ट स्थानांतरित नहीं की गई। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में अधिवक्ताओं से अभद्रता के मामले को लेकर भी अधिवक्ता आक्रोशित हैं।
उन्होंने बीते रोज पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, भानु सहाय, नूर अहमद मंसूरी पर हुए मुकदमे को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पुलिस द्वारा इनका उत्पीड़न किया जा रहा है। फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कोर्ट कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की जाए। साथ ही पूर्व मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर जो उत्पीड़न किया जा रहा उसे बंद किया जाए। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।