बंगाल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

बंगाल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
बंगाल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन


बंगाल सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन


कौशांबी, 05 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ मंगलवार को मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। गेट पर बैठे कार्यकर्ताओं ने स्कूल बस को भी मार्ग अवरुद्ध कर रोके रखा। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच रास्ता खाली कराकर बस को रवाना किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली घटना के दोषियों को सजा दिलाने व प्रदेश की सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। कार्यकर्ता डीएम को गेट पर बुलाने पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे हुए प्रदर्शन के दौरान एक की बस मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रुकी रही।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार्यकर्ताओं से गेट को खाली करा कर स्कूली बस को रवाना किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उसे बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बंगाल सरकार की ढुलमुल नीति के चलते बचाए जा रहे हैं।

एबीवीपी संयोजक (विभाग) ऋषभ द्विवेदी ने बताया, पश्चिम बंगाल में हुए घटनाक्रम के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के जारी भेजा है। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि वह जल्द से जल्द संदेशखाली के दोषी को कठोर सजा दिलाई एवम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा कर आम जनता को मौजूदा सरकार के उत्पीड़न ने बचाए। डीएम ने ज्ञापन लेकर केंद्र सरकार को भेजे जाने की बात का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story