शारदा सहायक नहर में बाल्टी से पानी छोड़कर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
शारदा सहायक नहर में बाल्टी से पानी छोड़कर किया प्रदर्शन


शारदा सहायक नहर में बाल्टी से पानी छोड़कर किया प्रदर्शन


शारदा सहायक नहर में बाल्टी से पानी छोड़कर किया प्रदर्शन


जौनपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। मछलीशहर तहसील क्षेत्र अंतर्गत रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से गुजरी सूखी शारदा सहायक नहर को शाखा में पानी छोड़कर सरकार को किसानों की समस्या के प्रति आगाह किया है। प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने नहर में तत्काल पानी नहीं छोड़ने पर आंदोलन करने की बात कही है। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी नहीं आने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये तथा सिंचाई मंत्री से इस्तीफे की मांग की।

जिला उपाध्यक्ष अजहर रहमान ने अपने साथियों के साथ नहर में बाल्टी से पानी छोड़कर तत्काल नहर में पानी छोड़ने की मांग की। राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अनिल यादव ने कहा कि किसानों की हजारों एकड़ भूमि पानी के अभाव में असिंचित है, जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। इससे किसानो में भारी रोष व्याप्त है। मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story