जलभराव वाली सड़क पर सीवर चैंबर में ढक्कन न लगने के विरोध में प्रदर्शन
सपा नेता का आरोप, जलभराव में अंदाजा न मिलने पर लोग गिर कर घायल हो रहे
वाराणसी,24 अगस्त (हि.स.)। सीर गोवर्धनपुर डाफी हाईवे को जोड़ने वाले मार्ग पर बारिश के दिनों में जलभराव के बीच सीवर के चैंबर में ढक्कन न होने से आए दिन राहगीर इसमें गिर कर घायल हो रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद स्थिति में कोई सुधार न देख शनिवार को सपा नेता अमन यादव ने सीवर के चैंबर में उतर कर अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया। अमन को सीवर जल में देख राहगीरों की भीड़ भी जुट गई।
सपा नेता ने बताया कि इस मार्ग के सीवर पर पिछले दो माह से ढक्कन नहीं लगाया गया है। बरसात के दिनों में यहां पानी भरने पर अंदाजा न मिलने से प्रतिदिन इसमें राहगीर खास कर दो पहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। इस मार्ग से अधिकारी भी आते—जाते हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। अभी दिल्ली में दुर्घटनाएं घटी हैं। सीवर चैंबर न लगने के कारण मां-बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसी घटना बनारस में न हो और नगर निगम को जगाने के लिए मुझे सीवर चैंबर में उतर कर विरोध जताना पड़ा। अमन ने बताया कि इसको लेकर अभी कुछ दिन पहले जलकल विभाग में धरना दिया गया था। उसके बाद भेलूपुर कार्यालय पर धरना दिया गया, फिर भी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। छह महीने से नगवा वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।