नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी रामबली दूबे, शोक में डूबा क्षेत्र

नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी रामबली दूबे, शोक में डूबा क्षेत्र
WhatsApp Channel Join Now
नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी रामबली दूबे, शोक में डूबा क्षेत्र


मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। जनपद के पहाड़ी विकास खंड अंतर्गत बेलवन ग्रामसभा के शेष का पुरा निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख रामबली दुबे (85) का सोमवार को बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

उपजिलाधिकारी सदर आशाराम एवं क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राय ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए अतिम विदाई दी। मौत की खबर पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। अपने मिलनसार स्वभाव एवं दूसरे के सुख-दुःख में सरीख होने वाले लोकतंत्र सेनानी छह भाईयों में सबसे बड़े थे।

पिछले शनिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी और फिर मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। राजनीतिक दलों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story