ग्रामीणों में भय का माहौल, गुलदार को पकड़ने की मांग की

ग्रामीणों में भय का माहौल, गुलदार को पकड़ने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों में भय का माहौल, गुलदार को पकड़ने की मांग की


ग्रामीणों में भय का माहौल, गुलदार को पकड़ने की मांग की


बिजनौर,29 दिसम्बर ( हि.स.) । खेत में गुलदार का शावक मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शावक को पकड़कर ले गई। भयभीत ग्रामीणों ने जंगल में पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़वाये जाने की मांग की है।

शुक्रवार की सुबह नगीना थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के गांव से सटे गन्ने के खेत में गुलदार के बच्चों की आवाजें आने पर दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंचे और शोर शराबा करते हुए खेत को घेरा तो खेत से गुलदार के 2 शावक निकल कर भागे जिसमें एक शावक को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

गुलदार के शावक को देखने के लिए मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पकड़े गये गुलदार के शावक की उम्र करीब 4 माह बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शावक को पकड़ कर ले गई ।वन विभाग के दारोगा प्रदीप शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर शावक को बाहर शिफ्ट किया जायेगा । फिलहाल शावक पशु चिकित्सालय में है । उधर गांव नियामतपुर क्षेत्र के गुलदार से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगल में पिंजरे लगवाकर क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story