नगर विकास मंत्री से गृहकर में ओटीएस एवं गलियों के मरम्मत की मांग

नगर विकास मंत्री से गृहकर में ओटीएस एवं गलियों के मरम्मत की मांग
WhatsApp Channel Join Now
नगर विकास मंत्री से गृहकर में ओटीएस एवं गलियों के मरम्मत की मांग


प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का प्रयागराज आगमन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र एवं महापौर गणेश केसरवानी ने सर्किट हाउस में स्वागत किया और संगठनात्मक एवं नगर निगम के कार्यों पर चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा नगर निगम की मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल ने नगर विकास मंत्री से गृह कर बकाया पर ओ टी एस एकमुश्त समाधान योजना लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस लागू करने से बहुत बड़ा लाभ मिला है। गृह कर के बिल में अनियमितता के कारण लगभग 80 हजार भवन स्वामी अपना गृह कर नहीं जमा कर पाए। महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में नगर निगम सदन ने विसंगतियां दूर करने हेतु आपत्ति दाखिल करने का सुनहरा अवसर गृह स्वामियों को दिया है। बकायों पर भारी ब्याज है, जिसे माफ करने की नगर निगम के पास पावर नहीं है। अतः इस पर शासन आदेश जारी कर भवन स्वामियों को राहत दिया जाए।

भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से कुम्भ मेला क्षेत्र से जुड़े वार्ड की आंतरिक गलियों हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बजट भेजने की मांग किया। कहा कि कुम्भ मेला अधिकारी द्वारा मुख्य मार्ग की डामर सड़कों का प्रस्ताव तो नगर निगम से मांगा गया है, परंतु आंतरिक गलियों का बनना भी अत्यंत आवश्यक है। देश के कोने-कोने के लोग कुम्भ मेला में आते हैं, ऐसा कोई घर नहीं जिनके घरों में श्रद्धालु नहीं आते। अतः गलियों के मरम्मत की भी नितान्त आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story