अटेवा ने शिक्षकों के एनपीएस में करोड़ों की धांधली की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई

WhatsApp Channel Join Now
अटेवा ने शिक्षकों के एनपीएस में करोड़ों की धांधली की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई


प्रयागराज, 07 नवम्बर (हि.स.)। आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक मंगलवार को बालसन चौराहा स्थित पार्क में हुई। अटेवा के जिला संरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षकों ने एनपीएस के पैसे को बिना उनकी अनुमति से मैक्स लाइफ प्राइवेट लिमिटेड में भेजने पर रोष व्यक्त किया है। इस मामले की बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। मंच की मांग है कि इस वित्तीय घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा व एटीएस से शीघ्र कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अटेवा जिला संरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अध्यापकों की गाढ़ी कमाई से नौकरशाह प्राइवेट कंपनियों में जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की बचत का 100 प्रतिशत प्राइवेट कम्पनियों में लगा दिया गया है जहां उनका कोई भविष्य नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि एनपीएस को तत्काल बंद करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ताकि प्रदेश के बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ अन्याय न होने पाए। रिटायरमेंट के बाद उनको पूरा एनपीएस का पैसा मिल सके। और लाखों शिक्षकों व कर्मचारियों का बुढ़ापा ठीक से कट सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की उच्च स्तरीय जांच करवायें तो प्रदेश के एनएचआरएम और मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से यह बड़ा घोटाला होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story