पोषक पदार्थ की अधिकता के चलते श्रीअन्न की मांग पूरे देश में बढ़ी : सूर्य प्रताप शाही
दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने झांसी पहुंचें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
झांसी, 5 अक्टूबर (हि.स.)। महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पोषक पदार्थ की अधिकता के चलते श्रीअन्न की मांग पूरे देश में बढ़ी है। सूबे के कृषि मंत्री ने बुंदेलखंड को श्रीअन्न उत्पादन के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे बढ़ावा देने की बात कही।
शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पोषक पदार्थ की अधिकता के चलते श्रीअन्न की मांग पूरे देश में बढ़ी है। केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने इसमें कृषि विश्वविद्यालय की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। कहा, विश्वविद्यालय को इसके शोध के लिए आगे आना चाहिए। जिससे किसानों को उत्पादन में सहूलियत हो सके। कृषि मंत्री ने कहा किसानों की मदद के लिए सरकार मोटे अनाज को एमएसपी पर खरीद रही है। इस बार बाजारा के साथ-साथ ज्वार की रिकॉर्ड खरीद की गई। इस दो दिवसीय सत्र में देश भर के कृषि विशेषज्ञ हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।