रायबरेली : झोलाछाप ने कर दिया महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत

रायबरेली : झोलाछाप ने कर दिया महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली : झोलाछाप ने कर दिया महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत


रायबरेली, 30 जून(हि.स.)। प्रसव के लिए आई महिला का ऑपरेशन एक क्लिनिक में झोलाछाप ने कर दिया। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मौत के बाद शव को पहले रेफर किया जा रहा था, बाद में नर्सिंग होम संचालक ने जबरन उसे अस्पताल से बाहर कर दिया। परिजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

मामला ऊंचाहार नगर के हर्ष हॉस्पिटल का है। ऊंचाहार क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी ननके का कहना है कि उनकी बहू को प्रसव पीड़ा होने पर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात में एक डाक्टर ने उसकी बहू का ऑपरेशन किया। शनिवार को उससे कहा गया कि तुम्हारे मरीज की हालत खराब है,उसे जिला अस्पताल रायबरेली ले जाओ।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने जाकर देखा तो उसके बहू की मौत हो चुकी थी और उसके गर्भ में ही नवजात की भी मौत हो चुकी थी। आरोप है कि उसने जब अस्पताल संचालक से कहा कि उसकी बहू तो मर चुकी है, फिर क्यों रेफर कर रहे हो तो वो लोग भड़क गए और शव को अस्पताल से निकलवाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया। उसका कहना है कि उससे एक कागज पर जबरन अंगूठा भी लगवा लिया है। इस घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो प्रसूता के घर पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ.मनोज शुक्ल का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, फिर भी अस्पताल संचालक से जवाब तलब किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story