शादी समारोह से लौट रहे दिल्ली पुलिस के दरोगा की सड़क हादसे में मौत
गाजियाबाद, 19 नवम्बर(हि.स.)। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दिल्ली पुलिस के दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरोगा अशोक कुमार रविवार की रात में अपने बुलेट मोटरसाइकिल से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। वह घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसीपी नंदग्राम ने बताया कि दिल्ली पुलिस में दरोगा अशोक कुमार यहां गाजियाबाद में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शनिवार की देर रात में वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। हादसा राज नगर एक्सटेंशन से रोटरी क्लब गोल चक्कर की तरफ जाते हुए मोरटी तिराहे पर हुआ। जहां पर अचानक उनकी मोटरसाइकिल ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रविवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था। वह ईस्ट ऑफ दिल्ली के निवासी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।