दिल्ली रेल मंडल के पलवल में नान इंटरलाॅकिंग से प्रभावित होंगी 721 ट्रेनें

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली रेल मंडल के पलवल में नान इंटरलाॅकिंग से प्रभावित होंगी 721 ट्रेनें


दिल्ली रेल मंडल के पलवल में नान इंटरलाॅकिंग से प्रभावित होंगी 721 ट्रेनें


- 4 से 17 सितम्बर के बीच विभिन्न तिथियों में 414 ट्रेनें निरस्त, 257 डायवर्सन, 24 रीशेड्यूल, 24 विनियमित और 2 शार्ट टर्मिनेशन रहेंगी

मुरादाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली रेल मंडल डिवीजन के पलवल स्टेशन पर पलवल-न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल संपर्क के संबंध में नान-इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण 721 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। सीपीआरओ ने आगे बताया कि दिल्ली डिवीजन में 4 सितम्बर से 17 सितम्बर के बीच विभिन्न तिथियों में 414 ट्रेनें अस्थायी रूप से निरस्त, 257 डायवर्सन, 24 रीशेड्यूल, 24 विनियमित और 2 शार्ट टर्मिनेशन रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story