दिल्ली के युवक-युवती गंग नहर के बहाव में बहे, युवती को गोताखोरों ने बचाया
गाजियाबाद, 28 अप्रैल(हि.स.)। मुरादनगर गंग नहर में नहाने गए दिल्ली के मयूर विहार निवासी एक युवक व युवती का पैर फिसल गया। जिससे दोनों नहर में बह गए। इस दौरान गोताखोरों ने युवती को तो बचा लिया, लेकिन युवक बहाव में बह गया। जिसकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं।
एसीपी मुरादनगर नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के मयूर विहार फेस तीन निवासी सन्नी अपने दोस्त दीपू, काली, आशीष, सखी व निशा (16) के साथ मुरादनगर में नहर में नहाने गया था। सभी लोग सन्नी की ई-रिक्शा में बैठकर आये थे। रविवार शाम करीब पांच बजे गंगनहा प्राचीन शनि मंदिर गंगा घाट के पास नहाते समय सन्नी व निशा का पैर फिसल गया, दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। खुद को डूबता देख दोनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद युवक व गोताखोरों ने दोनों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। करीब दो मीटर पीछा करके गोताखोरों ने किशोरी को बचाकर नहर से बाहर निकाला। जबकि सन्नी पानी के तेज बहाव में बह गया।
उधर, मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के सेवादार गोताखोर युवक की तलाश में लगे हैं। गंभीर हालत में किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सन्नी अपने दोस्तों के साथ नहर पर पिकनिक मनाने आया था। नहाने के बाद सभी को होटल में पार्टी के लिए जाना था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। निशा दसवीं की छात्रा है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।