छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर समाज कल्याण मंत्री से मिला छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन हजार छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म विभाग तक ना पहूंच पाने के सम्बंध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि विश्वविधालय एवं उससे संबंधित कुछ संस्थानों के तीन हजार छात्र- छात्राओं का छात्रवृत्ति फार्म इन्स्टिट्यूट लेवल से सत्यापित करके विभाग द्वारा तय समय सीमा मे विभाग को फॉरवर्ड नही हो सका है। इसकी वजह उनकी छात्रवृत्ति उन तक नहीं पहुंच सकेगी । छात्रों के परिवारिक आर्थिक स्थिति एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल को पुन: खोले जाने की मांग की और कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया।
ज्ञापन देने वालों में विश्वविद्यालय के छात्र नेता शिवम सिंह सम्राट, प्रणव कान्त मोहित, अनिवेश सिंह, उत्कर्ष चौहान, हमजा खान, आरुषि सिंह ,रूचि, एल्विन मैसी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।