रक्षामंत्री और सीएम योगी ने किया देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का शुभारंभ

रक्षामंत्री और सीएम योगी ने किया देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
रक्षामंत्री और सीएम योगी ने किया देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का शुभारंभ


मथुरा, 01 जनवरी (हि.स.)। साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम परिसर में समविद् गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय का सोमवार दोपहर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता खोलकर शुभारंभ कर किया। साध्वी ऋतंभरा के जीवन 60वें जन्मदिवस पर आयोजित षष्ठी पूर्ति महोत्सव में शिरकत की। इसके अलावा आज योग गुरु रामदेव ने स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय का लोकार्पण किया।

वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर राही ने बताया कि विद्यालय में 120 सीटें हैं। दाखिला के लिए राष्ट्रीय टेस्टगिं एजेंसी परीक्षा कराती है। आगामी 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिलगिं होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी। सत्र अप्रैल से शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के अलावा बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों या एनसीसी द्वारा दिया जाएगा। विद्यालय में स्केटगिं, बालीवाल, राइफल शूटगिं, घुड़सवारी बालिकाओं को कराए जाते हैं। इसके अलावा सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा तय मानकों के आधार पर बाधा प्रशिक्षण के लिए मैदान तैयार कराया जाएगा। चयनित बालिकाओं की दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। सुबह की शुरुआत ड्रिल के साथ होगी। इसके बाद सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की शिक्षा बालिकाओं को दी जाएगी। शाम को विभिन्न खेलकूद, परेड और बाधा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story