दीवार की नींव में निकले घड़े में सोने-चांदी के सिक्के, जुटी भीड़

दीवार की नींव में निकले घड़े में सोने-चांदी के सिक्के, जुटी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
दीवार की नींव में निकले घड़े में सोने-चांदी के सिक्के, जुटी भीड़








मुरादाबाद, 01 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार दोपहर में वर्षों पुराने मकान को जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के दौरान एक दीवार की नींव में तीन घड़े निकले। जिसमें एक में सोने-चांदी की होने की चर्चा है। खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस, एलआईयू और तहसील से लेखपाल आदि पहुंच गए और लोगों से जानकारी ली।

अगवानपुर नगर पंचायत के मोहल्ला पुरानी पुलिस चौकी पर कैलाश चंद्र गुप्ता पुत्र रामरक्ष गुप्ता का वर्षों पुराना मकान बना हुआ था। जिसे कैलाश चंद्र गुप्ता ने लगभग 40 लाख रुपये में आसिफ उर्फ मुल्ला को बेच दिया था। गुरुवार को मकान को दोबारा बनाने के लिए जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा था। इस दौरान दीवार की नींव तीन घड़े निकले हैं। जिसमें से एक घड़े में सोने-चांदी के सिक्के व आभूषण निकलने की बात सामने आई है। जबकि दो घड़ों को खाली बताया जा रहा है। जिसका नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूचना मिलने पर पुलिस व लेखपाल और एलआईयू भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस विषय में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story