दिवाली पर सवायजपुर पुलिस ने बच्चों में बांटी खुशियां, पटाखे और मिठाई पाकर गदगद दिखे बच्चे
हरदोई,12 नवम्बर(हि.स.)। नगर के कोतवाली सवायजपुर के थानाध्यक्ष डीके सिंह ने रविवार को पुलिसकर्मियों के साथ सड़क किनारे रहने वालों बच्चों के साथ पटाखे और मिठाई वितरित की। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के बीच अपने विश्वास को बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उनके बीच दीपावली मनाई गई। पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंद परिवार के बच्चों को पटाखा और मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दीं।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, वहीं, बेसहारा लोगों को अपनेपन का एहसास हुआ। पहले आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब बच्चे खुश हो जाते थे, लेकिन इस बार सवायजपुर पुलिस ने ऐसे गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर पटाखे और मिठाइयों का वितरण किया। पटाखे और मिठाई पाकर ये बच्चे गदगद हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीश
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।