गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लागू हाेगा ड्रेस कोड
गोरखपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 30 अगस्त को होने वाले 43 वें दीक्षांत समारोह के लिए संकाय सदस्यों और पदक विजेताओं, डिग्री प्राप्तकर्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू हाेगा।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ड्रेस कोड के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारे दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड की शुरूआत हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने और हमारे संकाय और छात्रों के बीच गर्व की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है कि दीक्षांत समारोह सभी प्रतिभागियों के लिए एक गरिमापूर्ण और यादगार कार्यक्रम बना रहे।
उन्हाेंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। ड्रेस कोड के कार्यान्वयन से कार्यक्रम की गंभीरता और परंपरा में योगदान मिलेगा। प्रस्तावित ड्रेस कोड की अंतिम मंजूरी कार्य परिषद देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।