डीएम ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें

डीएम ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें


डीएम ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें


बरेली, 2 दिसम्बर(हि.स.) । तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जन शिकायतें सुनी। ज़्यादातर शिकायतें घरेलू व ज़मीनी विवाद को लेकर थी। एक बुजुर्ग द्वारा शिकायत की गयी कि उसके खाते से पैसा किसी ने अन्य नें निकाल लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि तहसील में सार्वजनिक भूमि पर कब्जे की शिकायतों के मामले कम हुए इससे पता लगता हैं इस दिशा में अच्छा काम हुआ है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भविष्य में नगर निगम का भी कोई अधिकारी सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story