डीएम-एसएसपी ने देखी कारागार की व्यवस्थाएं
बरेली, 30 नवम्बर(हि.स.) । जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिला जेल का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। बंदियों की बैरक समेत साफ -सफाई की तमाम तरह की व्यवस्थाएं देखी। अधिकारियों ने जेल प्रबंधन को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।
जिला कारागार पहुंचे डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुलें सुशील चंद्रभान सुरक्षा बलों के साथ अचानक जेल गेट पर पहुंचते ही रजिस्टर को देखते हैं। इस बीच गेट पर मौजूद पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर जानकारी ली जाती है। उसके बाद दोनों अधिकारी जिला जेल पहुंचे बंदियों की बैरकों की जांच की गई।परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती बंदियों कों भी देखा। साथ ही जेल में संदिग्ध स्थानों की बारीकी से जांच की गई। इसके अलावा बैरक में सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्रीय कारागार-2 बरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा एवं बंदियों के कल्याण आदि के संबंध में जानकारी ली अधिकारियों ने केंद्रीय कारागार,बरेली की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान बंदी बैरकों, चिकित्सालय, विद्यालय, किचन आदि का भी निरीक्षण किया साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।